गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद आ रही है ‘गैंग्स ऑफ पटना’, फिल्म का मुहूर्त संपन्न हुआ पटना में

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : कहते हैं कि सिनेमा समाज का आईना होता है। इसी बात को ध्यान में बड़े कैनवास पर बनने जा रही फिल्म ‘गैंग्स ऑफ पटना’ का शुभ मुहूर्त किया गया है। इस फिल्म की कहानी बिहार की राजधानी पटना की है। पुलिस और क्रिमिनल के बीच बुनी गई यह कहानी तराजू के दो पलड़े की तरह एक तरफ क्रिमिनल है और दूसरी तरफ पुलिस। तराजू का जो कांटा है, वह सिस्टम है। सिस्टम के नुमाइंदे जिधर झुकते हैं, उसका पलड़ा भारी होता है। पर आफ्टरऑल सिस्टम को बैलेंस करने के लिए दोनों का संतुलन बनाए रखना पड़ता है। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ पटना’ का निर्माण किया जा रहा है।

सूत्रों से पता चला है कि सुपर डुपर हिट फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से प्रेरित होकर उससे एकदम अलग ज्वलंत मुद्दों पर आधारित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ पटना’ बनाई जा रही है। यह फिल्म विशेष तौर पर बिहार को आज कल आने वाले बिहार के विषय में सिनेमा हो या वेब सीरीज हो, हर सिनेमा बिहार को एक नेगेटिव इंपैक्ट दिखा रहा है। इस सिनेमा का मुख्य उद्देश्य है कि बिहार को एक पॉजिटिव वाइब्स मिले और लोग बिहार को एक अच्छे नजर से देखें। गौरतलब है कि शिवम सिने एंटरटेनमेंट बैनर के तले भव्य पैमाने पर बनाई जाने वाली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ पटना’ का शुभ मुहूर्त पटना के जगनपुरा स्थित मां लक्ष्मी कमेटी हॉल से संपन्न हुआ। इस फिल्म के निर्देशक रंजन यादव, दीपक दिनकर हैं। लेखक विष्णु प्रकाश हैं। फिल्म के मुहूर्त कार्यक्रम में चीफ उपस्थिति श्री पप्पू यादव की रही, जोकि समाजसेवी हैं। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अभिनेता उमेश कुशवाहा सहित और भी कलाकार उत्पल तिवारी, अभिषेक सिंह, आर्यन, शांतनु, मनीष ऋषि, उमेश कुशवाहा, आकाश भगत, शुभम वर्मा मौजूद रहे। इस फ़िल्म की शूटिंग का लोकेशन पटना, हाजीपुर, सीतामढ़ी, गया, बनारस और मुंबई में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.