मकर संक्रांति पर रितेश पांडे, शुभी शर्मा, ऋचा दीक्षित की ‘तमन्ना – एक और प्रेमकथा’ का सेकंड लुक आउट

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : सेज पर दिखी एक दूल्हा संग दो दुल्हन, ‘तमन्ना – एक और प्रेमकथा’ का सेकंड लुक सुर्खियों में   कई सुपर स्टार के साथ कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म दे चुके फिल्म निर्देशक उमर खान ने जब भी कोई सिनेमा बनाया है तो गजब का कांसेप्ट लाकर लोगों को अचंभित किया है। ऐसे में उनके कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म तमन्ना – एक और प्रेमकथा’ का सेकंड लुक आउट मकर संक्रांति के त्यौहार पर सोशल मीडिया में आउट किया गया है, जोकि चर्चा का विषय बन गया है। जी हाँ! सुपरस्टार रितेश पांडे के साथ इस फिल्म में भोजपुरी की दो सुपर तारिका शुभी शर्मा और ऋचा दीक्षित का अनोखा प्रेम देखने को मिलने वाला है। जैसा कि सेकंड लुक के पोस्टर में दिखाया गया है एक दूल्हा (रितेश पांडे) के बांह में अगल-बगल दो दुल्हन (शुभी शर्मा और ऋचा दीक्षित) एक ही सुहागरात की सेज पर सजधज कर बैठी दूल्हा को प्यार से निहार रही हैं। यह अनोखी तस्वीर जहाँ सुर्खियों में है l

वहीं इस फिल्म कॉन्सेप्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जब फिल्म का पोस्टर ही सस्पेंस से भरपूर है तो फिल्म कितनी रोमांचक होगी। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडे, ऋचा दीक्षित, शुभी शर्मा की कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फ़िल्म के एक स्पेशल गाने में मिस जम्मू अनारा गुप्ता अपने अदा का जलवा देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में बेहतरीन फिल्मों के निर्माण की कड़ी में भोजपुरी फिल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ की शूटिंग बड़े कैनवास पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में पूरी की गई है। जाने माने फ़िल्म निर्देशक उमर खान के कुशल निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘तमन्ना – एक और प्रेम कथा’ की मेकिंग बिग लेबल पर की गई है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

 

गौरतलब है कि माँ शारदा कला जगत व जी ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन, ऐक्चुअल मूवीज़ एवं मेड्स मूवीज़ प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म तमन्ना – एक और प्रेमकथा के निर्देशक उमर खान हैं। फिल्म के निर्माता मनोज कश्यप, समीर आफताब व अविनाश रोहरा हैं। सह-निर्माता गजेन्द्र त्रिपाठी व अजय कुमार सिंह हैं। इस फ़िल्म की पटकथा उमर खान व संवाद साजिद मल्लिक, उमर खान ने लिखा है। गीतकार सच्चिदानंद कवच के लिखे गीतों को संगीतकार गुणवंत सेन ने बहुत ही मधुर संगीत से सजाया है। डीओपी प्रमोद फाटक हैं। डांस मास्टर संजय कोर्बे, फाइट मास्टर दिलीप यादव, आर्ट डायरेक्टर महेन्द्र सिंह, फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार  रितेश पांडे, शुभी शर्मा, ऋचा दिक्षित, कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी, गजेन्द्र बृजराज, अयाज खान, माया यादव, संजय वर्मा,  रागिनी यादव, उजैर खान, अन्नू मौर्य, इंद्रेश त्रिपाठी, अंकिता बारी, महक गुप्ता, प्रियंका चौधरी, अंजली सिंह, विजय लक्ष्मी हैं।