मोनू अलबेला की फ़िल्म ‘अनपढ़ दूल्हा बीए पास मेहरी’ का मुहूर्त चंदौली में संपन्न, शूटिंग जल्द होगी शुरू

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (संपादक डिस्कवरी न्यूज) : निर्देशक हैं अनिल राज, निर्माता हैं पप्पू सिंघानिया, ओमप्रकाश चौधरी (कोबरा जी) अपनी सुरीली गायिकी से करोड़ों दिलों पर राज कर रहे स्टार एक्टर सिंगर मोनू अलबेला गानों शूटिंग व मेकिंग के साथ-साथ फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। ऐसे में मोनू अलबेला की बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म ‘अनपढ़ दूल्हा बीए पास मेहरी’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। इस फिल्म का शुभ मुहूर्त उत्तर प्रदेश के चंदौली के एक रिसोर्ट में धूमधाम से किया गया। इस फ़िल्म के कुशल निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं कई फिल्मों के निर्देशक अनिल राज। इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं बेहतरीन फ़िल्मों के निर्माता पप्पू सिंघानिया, ओमप्रकाश चौधरी (कोबरा जी)। फ़िल्म निर्माता और निर्देशक की जोड़ी कमाल की फ़िल्म लेकर आ रही है। फिल्म के लेखक रंजीत सिंह ने कमाल की कथा, पटकथा और संवाद लिखा है। एडीटर अनुरोध गुप्ता हैं।

गौरतलब है कि बेहतरीन भोजपुरी फिल्म निर्माण की कड़ी में बैक टू बैक फ़िल्म बना रही जय माँ गंगा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक और बेहतरीन भोजपुरी फिल्म ‘अनपढ़ दूल्हा बीए पास मेहरी’ बनाई जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही उत्तर प्रदेश के चंदौली, वाराणसी के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जाएगी। केंद्रीय भूमिका में इस फ़िल्म के हीरो मोनू अलबेला हैं। साथ में सेकंड लीड में एक्टर अरविंद पांडेय भी अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं। फ़िल्म की हीरोइन सोनी पंडित और पल्लवी हैं। अन्य प्रमुख भूमिका में अशोक वर्धन, साहब लाल धारी, अयाज खान, रजनीश पाठक, पप्पू सिंघानिया, शेखर, अमित मौर्य, शिवानी प्रजापति, नंदा, दिनकर सुरीला, बाबूलाल यादव, कौशल, चंदू राजा आदि हैं।