रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने राजेश पायलट पार्क में किया पौधारोपण

Spread This
फरीदाबाद : सैक्टर-9 रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन फ्रैन्ड्स एनक्लेव द्वारा राजेश पायलट पार्क में पौधारोपण कर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सरपरस्त एम.एम. नागपाल, प्रधान सुरेश खोसला, सचिव संजय मिढ्डा के अलावा एसोसिएशन के अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित सैक्टरवासियों को सम्बोधित करते हुए सरपरस्त एम.एम. नागपाल व प्रधान सुरेश खोसला ने कहा कि सही मायने में देखा जाए तो वृक्ष ही जीवन का आधार है। क्योंकि वृक्षों से ही हमें प्राण वायु मिलती है जिससे हम स्वस्थ जीवन जी पाते है। इसके अलावा वृक्ष हमें छाया व फल भी प्रदान करते है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि जिस तरह वह अपने अरे मैं किसी से नहीं करूंगी अब मैंने रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने राजेश पायलट पार्क में किया पौधारोपणबच्चों की देखभाल करते है उसी तरह इन पौधों की देखभाल कर उन्हें पनपने में सहयोग करें।

इस अवसर पर राजपाल गुप्ता, रवि, तरूण रोहिल्ला, मुकेश अग्रवाल, विक्की, मोहित, संदीप मास्टर, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र पाठक, डीएन गुप्ता, अशोक कालरा, सलमान, राजपाल बंसल, जे.एन.खुराना, सिंगला जी सहित सैक्टर-9 वासी मौजूद थे।