समर सिंह, आम्रपाली दूबे की भोजपुरी फ़िल्म ‘समाज में परिवर्तन’ का गाना ‘सोना के सिकड़िया’ हुआ रिलीज

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : समर सिंह से आम्रपाली ने सोने की सिकड़ी की किया डिमांड, जानिए क्यों? भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं और अपनी खास गायकी व शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लेते हैं. साथ ही करोड़ो दिलों की धड़कन यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे दिल धड़काने में कामयाब हैं और जब समर सिंह और आम्रपाली एक साथ बड़े स्क्रीन पर जलवा बिखेरने आ रहे हैं तो फिर क्या कहना… सिर्फ और सिर्फ होगा हंगामा. जी हाँ! हम बात कर रहे हैं अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘समाज में परिवर्तन’, जिसका शानदार गाना ‘सोना के सिकड़िया’ समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

 

लिंकः https://youtu.be/X3AJBWk_PmA

इस गाने को मधुर आवाज में गाया है सिंगर एक्टर समर सिंह ने और उनके स्वर में स्वर में मिलाया है पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने. इस वीडियो सांग में दिखाया गया है कि समर की शादी आम्रपाली दूबे से हो गई है और सुहाग सेज पर मुंह दिखाई में आम्रपाली सोने की सिकड़ी की डिमांड समर सिंह से कर रही हैं. उनकी कमेस्ट्री बहुत ही मजेदार दिख रही है. वे दोनों फ़िल्म स्टार पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. उनकी यह फ्रेश जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर रोमांस करते हुए देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. नोक झोंक और मस्ती से भरपूर यह वीडियो सांग सुनने और देखने में बहुत अच्छा लग रहा है। यह गाना रिच लोकेशन पर फ़िल्माया गया है.

बता दें कि इस फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. समर और आम्रपाली की इस मूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म ‘समाज में परिवर्तन’ का निर्माण आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. इस फ़िल्म की निर्मात्री शुभा सिंह हैं. फ़िल्म के निर्देशक व लेखक धीरज ठाकुर हैं. गीतकार धीरज ठाकुर, यादव राज, मधुकर आनंद, सत्या सावरकर, संतोष उत्पाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद, साजन मिश्रा, रौशन सिंह ने. गानों को कर्णप्रिय स्वर दिया है सिंगर समर सिंह, शिल्पी राज, प्रियंका सिंह, विजय चौहान, आर्यन राजकुमार, आलोक कुमार ने. फिल्म के डीओपी खुशदीप सिंह, एडीटर दीपक जऊल, एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का, श्रवण कुमार, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर पवन शर्मा हैं. ईपी अरशद शेख (पप्पू), मनोज गुप्ता, ड्रेस डिज़ाइनर नानू फैशन डिजाइनर, साउंड डिज़ाइनर पिंकी झा, प्रियांशु राज हैं. डीआई और वीएफएक्स किशन राय ने किया है. पब्लिसिटी डिजाइन प्रशांत बेहरा ने किया है. फ़िल्म के मुख्य कलाकार समर सिंह, आम्रपाली दूबे, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, राज प्रेमी, विनोद मिश्रा, केके गोस्वामी, रमेश दूबे, लोटा तिवारी, जेपी सिंह, नीलम पांडेय, श्रद्धा नवल, बबलू खान, चन्द्र प्रकाश तिवारी, चन्द्रकान्त यादव आदि नजर आयेंगे.