CM गहलोत ने की मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान, खाटूश्याम जी मंदिर में 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मौत

Spread This

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने खाटूश्याम जी मंदिर में हुई भगदड़ में 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु पर अपनी संवेदना प्रकट की। सीएम गहलोत ने कहा कि सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

IMAGES SOURCE : GOOGLE

वहीं CM गहलोत ने कहा कि श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष (CMRF) से देने के निर्देश दिए हैं

बता दें कि फिलहाल खाटूश्यामजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खुलते ही भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान कई श्रद्धालु नीचे गिर गए जिसके कारण कई लोग घायल हो गए। सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायलों को अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां तीन महिला श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। बता दें कि खाटूश्याम जी में हर माह लगने वाले मासिक मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में रहती है।
NEWS SOURCE : punjabkesari