लोक गायिका सुनीता यादव का शिव भजन “मेरा शंकरा” हुआ रिलीज, वीडियो में दिखा शिव शंभू की झाँकी

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : सावन के पावन महीना में एक ओर जहाँ हरियाली और बारिश की फुहारें मन मोह रही हैं, वहीं पूरे सावन शिव भक्ति में लीन चारों तरफ बम बम भोले की गूंज से हर कोई शिव भक्ति में लीन है. भोले बाबा को जल चढ़ाने जाने के क्रम में भगवा वस्त्रों में कांवरिया समूह को देखकर तन मन भक्तिमय हो जाता है. भोजपुरी सिंगर भी भक्ति रस से सराबोर एक से बढ़कर एक बोलबम काँवर गीत लेकर आये हैं. ऐसे में लोक गायिका सुनीता यादव भी भोले बाबा के भक्तों के लिए शिव भजन गाया है. जिसका शीर्षक है “मेरा शंकरा”. इस शिव भजन को सुनीता यादव ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसके वीडियो में खुद मृगछाला जैसा लिबास पहने सुनीता यादव शिव जी महिमा मंडन करते हुए दिख रही हैं. इस गीत में शिव जिनके रूप का वर्णन किया गया है और उनके रूप की झांकी भी दिखाई गई है. इस शिव गीत में जहां सुनीता यादव ने सिंगिंग किया है, वहीं सिंगर रुतेन्द्र सिंह रैप सिंगिंग किया है. इसका वीडियो बिग लेबल पर शूट किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि भोलेनाथ के भक्त तन बदन पर भस्म लपेटे गाते, नाचते, झूमते हुए दिख रहे हैं. शंकर भोले बाबा के रूप में, तो कोई भस्म लपटे डमरू बजाते, तो कोई भक्ति में मस्त होकर तरह तरह की क्रिया कलाप करते हुए दिख रहा है. यह शिव भजन देखने और सुनने में बहुत ही अच्छा लग रहा है.

लिंकः https://youtu.be/ZLpMQjwc1LQ

लोक गायिका सुनीता यादव का गाया हुआ भक्ति गीत शिव भजन “मेरा शंकरा” का फिल्मांकन भव्य पैमाने पर किया गया है. इस भजन की गायिका सुनीता यादव हैं. गीतकार स्वयं सुनीता यादव ही हैं. सबसे खास बात यह है कि सुनीता यादव अधिकतर गाने खुद ही लिखकर गाती हैं. सुनीता यादव जितना अच्छी गायिका हैं, उतनी अच्छी गीतकार भी हैं. इस शिव भजन के संगीतकार अजय यादव हैं. मिक्स भोला विश्वकर्मा ने किया है. डीओपी आनंद सिंह, वीडियो डायरेक्टर पिन्टू जे यादव हैं.