तमिलनाडु: मौके पर दमकलकर्मी मौजूद, चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट हास्पिटल में लगी आग

Spread This

चेन्नई : तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बुधवार सुबह से ही दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। पहले तंजावुर में निकाली जा रही रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और अब राजधानी चेन्नई स्थित राजीव गांधी गवर्नमेंट हास्पिटल में आग लग गई| हालांकि जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर अनेकों दमकलकर्मी पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

source news: google

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, प्रभावित वार्डों से 33 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रह्मण्यम (Ma. Subramanian) अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया, ‘मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग लगने की घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। यह आगे इलक्ट्रिसिटी लीकेज की वजह से हो सकती है।’ राज्य स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृणन ने बताया कि हालात पर काबू के लिए दमकलकर्मियों को भेज दिया गया। साथ ही अस्पताल में मौजूद आक्सीजन सिलेंडरों को हटा दिया गया ताकि आग अधिक न फैले।

 

source news: jagran