गुंजन सिंह और इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड ने मिलाया हाथ, मेगा बजट वाले गाने की हुई शूटिंग

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह और फिल्म निर्माता अनिल काबरा की कंपनी इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड ने हाथ मिला लिया है और एक से बढ़कर एक मेगा बजट वाले बेहतरीन गाने लेकर आने वाले हैं। इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड का धमाकेदार भोजपुरी म्यूजिक एल्बम के गानों की शूटिंग मुंबई के रिसोर्ट में किया गया है। भोजपुरी में अब तक के सबसे महंगा बजट के साथ म्यूजिक वीडियो सांग की शूटिंग जाने माने फिल्म निर्माता अनिल काबरा ने किया है। यह सब गाना आई ई सी एल भोजपुरी (IECL Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। मेगा बजट से बनने वाले इस भोजपुरी सांग में भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह अपने डांस और अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं।

उनके साथ अभिनेत्री प्राची सिंह और हिंदी की जानी मानी एक्ट्रेस व मॉडल निवेदिता चंदेल धमाल मचाने वाली हैं। बता दें निवेदिता चंदेल पहली बार भोजपुरी में वीडियो सांग कर रही हैं, जिनके कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक एलबम हिट हैं। जल्द ही आई ई सी एल भोजपुरी (IECL Bhojpuri) यूट्यूब चैनल रिलीज होने वाले उन गाने के निर्माता अनिल काबरा हैं। वीडियो डायरेक्टर ट्रेंडिंग स्टार जीतू भोजपुरिया हैं। सिंगर गुंजन सिंह, अंतरा सिंह प्रियंका, शिल्पी राज हैं। गीतकार मुकेश यादव, बिरजू पाल, संगीतकार अनुज तिवारी हैं। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप के फ़िल्म प्रोड्यूसर अनिल काबरा की पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस “इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड” लम्बे अर्से से हिंदी और भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करती आ रही है। अब भोजपुरी म्यूजिक में आई ई सी एल भोजपुरी (IECL Bhojpuri) म्यूजिक कंपनी से धमाकेदार एंट्री कर रही है।

यह म्यूजिक कंपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने लेकर संगीतप्रेमियों के बीच आ रही है। इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड में कॉन्टेक्ट करने के लिए आई ई सी एल भोजपुरी (IECL Bhojpuri) के क्रिएटिव प्रोड्यूसर गोपाल सिंह से संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फिल्म निर्माता अनिल काबरा अपने प्रोडक्शन हाउस इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड बैनर तले भोजपुरी में सरकार राज, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान सहित कई सुपर डुपर हिट फिल्में दिया है। भोजपुरी इंडस्ट्री को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते हैं और नए-नए टैलेंटेड कलाकारों को मौका देते रहते हैं। वे नए टैलेंट को बहुत सपोर्ट भी करते रहते हैं।