अब परिवार की चौथी पीढ़ी करेगी देश सेवा, संसाई के अनीश राणा बने लैफ्टिनैंट

Spread This

पालमपुर  : तहसील चढियार के गांव संसाई से संबंधित अनीश राणा ने सेना में लैफ्टिनैंट पद हासिल कर परिजनों व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इंडियन एयरफोर्स में अपना भविष्य बनाना चाहते थे मगर एयरफोर्स का परिणाम आने से पहले ही इनका चयन भारतीय सेना में हो गया। आर्मी पब्लिक स्कूल पुणे से जमा दो की शिक्षा प्राप्त करने के बाद अनीश राणा ने एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटैक की डिग्री हासिल की। शनिवार को चेन्नई में समारोह में ओटीएस पासआऊट परेड के बाद अनीश राणा के पिता कर्नल जगदीश राणा तथा माता सविता राणा ने उनके कंधे पर सितारे लगाकर खुशी मनाई।

अनीश राणा ने पीढ़ी दर पीढ़ी भारतीय सेना में सेवाएं देने की अपने पूर्वजों की गाथा को आगे बढ़ाया है। अनीश राणा के पिता जगदीश राणा भारतीय सेना में बतौर कर्नल सेवाएं दे रहे हैं जबकि उनके दादा स्वर्गीय लालमन राणा डोगरा रैजीमैंट में 1962, 1965 व 1971 के युद्धों में हिस्सा ले चुके हैं। इसी तरह परदादा स्वर्गीय रांझा राम पंजाब रैजीमैंट से सेवानिवृत्त हुए थे, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था। उनके भाई भी प्रथम विश्व युद्ध में भाग ले चुके हैं। चौथी पीढ़ी के अनीश के सेना में चयनित होने के बाद परिजनों तथा गांव वासियों में खुशी की लहर है।